Monday, November 5, 2018

वनप्लस 6टी vs पोको एफ1 vs जेनफोन 5जेड

OnePlus ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप फोन वनप्लस 6T लॉन्च किया है। पिछले वनप्लस 6 के जैसे वनप्लस 6टी भी एक अपर मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से देखें तो वनप्लस 6टी स्मार्टफोन, ऐपल आईफोन XS, सैमसंग गैलक्सी एस9 और गूगल पिक्सल 3 एक्सएल को कड़ी टक्कर दे रहा है। हालांकि जब इसकी कीमत को ध्यान में रखा जाए तो इसकी सीधी टक्कर शाओमी पोको एफ1 और आसुस जेनफोन 5जेड से है। ये दोनों स्मार्टफोन 40,000 रुपये से कम की कीमत के हैं और ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर ही काम करते हैं। अगर आप इनमें से किसी स्मार्टफोन के खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इनके बीच के इस अंतर को जान लीजिए।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2qrTA0h

No comments:

Post a Comment