Thursday, October 4, 2018

इन टिप्स से कम होगा स्मार्टफोन में आग लगने का खतरा

बुधवार को एक शाओमी मीयूआई फोरम मेंबर ने दावा किया कि उनके दोस्ट के मीए1 स्मार्टफोन में चार्जिंग के दौरान आग लग गई। एक पोस्ट में यूजर ने बताया कि 8 महीने पहले खरीदे गए इस फोन में हीटिंग या कोई और समस्या नहीं थी। स्मार्टफोन में लगी आग के चलते फोन के पूरी तरह से डैमेज होने का दावा किया गया। शाओमी ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले, इसी साल एक मलयेशिाई सीईओ की मौत भी चार्जिंग पर लगे स्मार्टफोन में विस्फोट के कारण हो गई थी। अधिकतर स्मार्टफोन्स में विस्फोट की वजह लीथियम-आयन बैटरी को बताया जाता है। बैटरी की क्वॉलिटी और चार्जिंग के दौरान बैटरी टेम्परेचर से भी काफी असर पड़ता है। मोबाइल फोन की बैटरी के बारे में कुछ भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन आप कुछ टिप्स के जरिए बैटरी फटने की संभावना को कम कर सकते हैं। जानें ऐसी ही टिप्स के बारे में...

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2QrYyoF

No comments:

Post a Comment